

सूरजपुर: आज विश्व मजदूर दिवस है। प्रत्येक वर्ष 1 मई को पूरी दुनिया मजदूर दिवस के रूप में मनाती है. इस खास दिन को श्रमिक दिवस, लेबर डे, या मजदूर दिवस के नाम से भी जाना जाता है। मजदूर दिवस मनाने के पीछे का कारण यह है कि पूरी दुनिया में मजदूरों के संघर्षो और उनके योगदान को याद किया जा सके।वर्ष 1886 में अमेरिका में मजदूरों का आंदोलन शुरू हुआ जिसके बाद यह तय किया गया कि हर मजदूर से प्रतिदिन केवल 8 घंटे ही काम लिया जा सकेगा।
इस मजदूर दिवस के अवसर पर रविवार को भाजयुमो जिला महामंत्री के नेतृत्व में सतपता भवन निर्माण करने वाले मजदूरो को साल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान भाजयुमो जिला महामंत्री दुर्गा गुप्ता, ओम देवागन,नेपाली,रोनित चौबौ,शिवचरण,आदि लोग थे।






















