अंबिकापुर: सरगुजा जिले की कोतवाली पुलिस ने शासन को आर्थिक नुकसान पहुँचाने वाले मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए जनकल्याण खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति, घुटरापारा से संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकानों में स्टॉक गबन के आरोप में एक महिला उपाध्यक्ष को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार सहायक खाद्य अधिकारी अम्बिकापुर (ग्रामीण) के साथ मिलकर प्रार्थी शिव कुमार मिश्रा ने जांच की थी। जांच में पता चला कि सितम्बर 2022 से 31 मार्च 2024 के बीच तीन दुकानों (कमांक 391001071, 391001029 एवं 391001054) में चावल 1631.29 क्विंटल (61,62,267 रुपये), शक्कर 10.43 क्विंटल (49,160 रुपये) और चना 48.34 क्विंटल (2,92,692 रुपये) गायब था। कुल मिलाकर 64,94,120.67 रुपये का स्टॉक गबन हुआ।कोतवाली पुलिस ने मामले की आरोपिया सुनीता पैकरा (उम्र 29 वर्ष, साकिन घुटरापारा नहर रोड) को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने जुर्म स्वीकार किया। जांच में यह भी सामने आया कि वह तीनों दुकानों की उपाध्यक्ष रह चुकी थी और स्टॉक गबन में शामिल रही। आरोपी से स्टॉक रजिस्टर और सोसायटी से संबंधित दस्तावेज भी मांगे गए, लेकिन उसने कोई जानकारी नहीं दी।

थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शशिकांत सिन्हा के निर्देशन में उप निरीक्षक विजय गुप्ता और आरक्षियों आनंद गुप्ता, नितिन सिन्हा व अतुल सिंह की सक्रिय टीम ने गिरफ्तारी की। पुलिस ने अन्य फरार आरोपियों का पता लगाने के लिए जांच तेज कर दी है।

प्रकरण में अपराध क्रमांक 742/25 दर्ज किया गया है और 420, 409, 120(बी) भा.द.वि. एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3 और 7 लागू की गई है। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और मामले की पूरी जांच जारी है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!