बीजापुर: मद्देड़ थाना क्षेत्र के बंदेपारा जंगल में शनिवार को लगे IED (विस्फोटक यंत्र) के विस्फोट में एक माओवादी सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के अनुसार घायल माओवादी को ग्रामीणों की मदद से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बीजापुर में भर्ती कराया गया है और उसका उपचार जारी है।

प्राइमरी जानकारी में बताया गया है कि घटना के समय माओवादी संगठन का एक पार्टी दल जंगल में IED लगा रहा था तभी विस्फोट हो गया। विस्फोट के बाद अन्य साथियों ने घायल माओवादी का हथियार लेकर उसे वहीं जंगल में छोड़कर भाग निकले। घायल की पहचान गुज्जा सोढ़ी के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि गुज्जा सोढ़ी विगत 06–07 वर्षों से मद्देड़ एरिया कमेटी में एसीएम-कन्ना बुच्चना के साथ सक्रिय सदस्य रहा है और उसके पास 12 बोर असलहा भी था।

मद्देड़ थाना द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में माओवादी संगठन के भीतर मानवीयता के अभाव और आपसी उलझनों की ओर भी ध्यान दिलाया गया है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि संगठन अपने ही साथियों को संगठन छोड़ने अथवा घायल होने पर त्याग देता है और कई बार घायल साथियों को जंगल में छोड़कर चले जाते हैं। इसके अलावा प्रेस नोट में यह भी आरोप लगाया गया है कि बड़े कैडर आपस में लड़ते दिखते हैं और निचले स्तर पर बिखराव की स्थिति बन रही है।

घटना के बारे में थाना मद्देड़ की ओर से पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों से सहयोग एवं तत्परता के लिए धन्यवाद जताया है। साथ ही पुलिस ने समाज से अपील की है कि जो भी युवा किसी भी प्रकार की हिंसक गतिविधियों में शामिल हैं वे मुख्यधारा के साथ जुड़कर हिंसा का रास्ता छोड़ दें। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि वह भटके हुए युवाओं को समाज के मुख्यधारा में लौटने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने के लिये तत्पर है।पुलिस मामले की और गहनता से जांच कर रही है तथा यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि विस्फोट किस प्रकार हुआ और वहाँ और किसका शामिल होना संभव है। स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा बलों की ओर से भी इस क्षेत्र में निगरानी बढ़ाने की सूचना मिली है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!