

कोरिया: कोरिया जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के जामपारा गांव में अंधविश्वास की वजह से महिला की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी प्रकाश राजवाड़े को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल पुलिस को सुबह सूचना मिली कि खेत के पास एक महिला मृत अवस्था में पड़ी है। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक रवि कुर्रे के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एसडीओपी राजेश साहू और थाना प्रभारी विपिन लकड़ा तत्काल घटनास्थल पहुंचे।जांच में सामने आया कि मृतका परवतिया बाई गांव की ही रहने वाली थी। आरोपी प्रकाश राजवाड़े अपनी बच्ची की मौत के लिए परवतिया बाई को जिम्मेदार मानता था और उस पर जादू-टोना करने का शक करता था। इसी दुर्भावना के चलते उसने महिला को रास्ते में रोककर गड़ासा से कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।हत्या के बाद आरोपी गांव के बाहर एक नर्सरी में छिप गया था। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया है। हत्या में प्रयुक्त गड़ासा भी बरामद कर लिया गया है।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 299/2025 धारा 103(1) छत्तीसगढ़ टोनही प्रताड़ना अधिनियम की धारा 4, 5 सहित प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की है।
इस कार्रवाई में एसआई अलंगो कुमार दास, प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश रजवाड़े, आरक्षक कमलेश और दिनेश उइके की विशेष भूमिका रही।






















