सूरजपुर: सूरजपुर जिले में बुधवार को ओड़गी मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा  हुआ। कालामांजन टर्निंग के पास ओमनी कार और कुंवर बस की आमने-सामने टक्कर में धरसेढ़ी निवासी 42 वर्षीय महिला कबूतरी सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरी महिला सुशीला सिंह गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है।

जानकारी के अनुसार, कार में सवार लोग धरसेढ़ी गांव से ओड़गी मार्केट की ओर जा रहे थे। उसी दौरान सामने से आ रही बस ने तेज रफ्तार में कार को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी और घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस जांच और स्थानीयों की मांग

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और टर्निंग पर लापरवाही को हादसे की वजह माना जा रहा है। बस चालक और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है। मृतका का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और वाहन को सड़क किनारे हटाकर यातायात बहाल कराया गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि कालामांजन टर्निंग पर अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। संकरी सड़क और तीखे मोड़ के कारण वाहनों की टक्कर का खतरा हमेशा बना रहता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से यहां चेतावनी बोर्ड और स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!