लखनपुर। प्रिंस सोनी: थाना लखनपुर अंतर्गत ग्राम कंचनपुर में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में बिजली करंट की चपेट में आने से एक अधेड़ महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान मालती बाई पति जयकरण राम राजवाड़े (उम्र 58 वर्ष) के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, रविवार 27 जुलाई की सुबह लगभग 7 बजे मालती बाई अपने घर में स्थित बोरवेल के एमसीबी को चालू करने की कोशिश कर रही थीं। इसी दौरान अचानक बिजली करंट की चपेट में आकर वह बेहोश होकर गिर पड़ीं। परिजनों ने उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।सूचना मिलते ही लखनपुर पुलिस अस्पताल पहुंची और आवश्यक पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।इस अचानक हुई घटना से गांव और परिजनों में शोक का माहौल व्याप्त है। ग्रामीणों ने महिला की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!