
बलरामपुर: बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक महिला के साथ दुकान में जबरदस्ती दुष्कर्म करने वाले आरोपी ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। घटना 2 जून की रात की है, जब मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के रहने वाले आरोपी पुष्पेंद्र तिवारी (उम्र 23 वर्ष) ने हाईवा ट्रक चलाने के बहाने महिला की दुकान का दरवाजा खुलवाया।
जानकारी के अनुसार आरोपी महिला की किराना दुकान से पहले भी गुटखा खरीदता था। घटना 2 जून की रात की रात करीब 10 से 11 बजे के बीच उसने गुटखा के बहाने दुकान खुलवाई और जैसे ही महिला अंदर गुटखा लेने गई, आरोपी भी पीछे से घुस आया और उसे पकड़कर दुकान के भीतर जबरन दुष्कर्म करने लगा। महिला की चीख-पुकार सुनकर उसका पति मौके पर पहुंचा, जिससे घबराकर आरोपी वहां से भाग निकला।पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना शंकरगढ़ में आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 67/2025 अंतर्गत धारा 64, 331(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई। मेडिकल परीक्षण में दुष्कर्म की पुष्टि होने पर पुलिस ने आरोपी पुष्पेंद्र तिवारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल किया।पुलिस ने आरोपी को 5 जून 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।