

सूरजपुर: सूरजपुर जिले के चांदनी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने ग्राम नवाटोला में दबिश देकर एक महिला को 5 किलो गांजा सहित गिरफ्तार किया है। बरामद मादक पदार्थ की कीमत करीब 1 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 6 सितंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम नवाटोला निवासी मीरा देवी साहू (पति स्व. लोकनाथ साहू, उम्र 40 वर्ष) अपने घर में गांजा बिक्री के लिए रखी हुई है। सूचना की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी प्रदीप सिदार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दबिश दी। तलाशी के दौरान घर से 5 किलो गांजा बरामद किया गया।पुलिस ने मौके पर ही गांजा जप्त कर आरोपी महिला को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।






















