बलरामपुर। जिले में लगातार दो दिनों से हो रही भारी वर्षा के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सभी नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे आवागमन बाधित हो गया है। इसी बीच एक हृदयविदारक हादसे में महिला और उसका दो वर्षीय पुत्र तेज बहाव में नाले में बह गए, दोनों की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार रजनी पहाड़ी कोरवा (उम्र 20 वर्ष), पति विशुन, अपने दो वर्षीय पुत्र आनंद के साथ सोमवार शाम लगभग 6 से 7 बजे के बीच अपने मायके रकैया से पैदल ससुराल आमगांव लौट रही थी। उसी दौरान तेज बहाव वाले बढ़नी झरिया नाले को पार करते समय दोनों बह गए।रविवार सुबह करीब 6 बजे ग्रामीणों ने दोनों के शव नाले से लगभग एक किलोमीटर दूर देखा, जिसके बाद इसकी सूचना परिजनों ने शंकरगढ़ पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!