

रायपुर: पुलिस मुख्यालय में एक महिला आवेदिका द्वारा पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) रतन लाल डांगी (भापुसे-2003 के खिलाफ गंभीर शिकायत दर्ज कराई गई है। महिला ने अपने आवेदन में आईजी डांगी पर शारीरिक, मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
वहीं दूसरी ओर आईजी रतन लाल डांगी ने भी उक्त महिला के खिलाफ ब्लैकमेलिंग की शिकायत पुलिस मुख्यालय में प्रस्तुत की है। दोनों पक्षों की शिकायतों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मुख्यालय स्तर पर उच्चस्तरीय जांच समितिका गठन किया गया है।इस दो सदस्यीय जांच समिति में डॉ. आनंद छाबड़ा (भापुसे-2001), पुलिस महानिरीक्षक तथा मिलना कुर्रे, भापुसे, पुलिस उप महानिरीक्षक को शामिल किया गया है।सूत्रों के अनुसार, समिति दोनों पक्षों के बयान और साक्ष्य संकलित कर रिपोर्ट तैयार करेगी। प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर नियम अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस महकमे के हाई प्रोफाइल सेक्स आरोप और ब्लैकमेलिंग की शिकायतों को छत्तीसगढ़ सरकार ने गंभीरता से लिया है। सरकार ने इसकी जांच का आदेश दे दिया है। राज्य सरकार ने 2001 बैच के आईपीएस डॉ. आनंद छाबड़ा की अध्यक्षता में दो सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है। कमेटी में छाबड़ा के अलावे महिला आईपीएस मिलना कुर्रे को शामिल किया गया है। हालांकि, छाबड़ा भी आईजी हैं, मगर रतनलाल डांगी से दो बैच सीनियर हैं। पुलिस मुख्यालय के सूत्रों के अनुसार जांच अधिकारी आनंद छाबड़ा ने महिला और आईपीएस की शिकायतों की बिंदुवार विवेचना प्रारंभ कर दी है। छाबड़ा की रिपोर्ट के बाद सरकार आगे की कार्रवाई करेगी।






















