बलरामपुर। सामुदायिक सहयोग के तहत राजेश अग्रवाल, प्रधान पाठक माध्यमिक शाला खुखरी द्वारा प्रदत्त स्वेटरों का वितरण आज दिनांक 15 दिसंबर 2025 को  प्राथमिक शाला जमुनिया के 21 तथा माध्यमिक शाला जमुनिया के 17 विद्यार्थियों को किया गया। कार्यक्रम में राजपुर विकास खंड शिक्षा अधिकारी अरविन्द गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कड़ाके की ठंड में स्वेटर पाकर छोटे-छोटे बच्चों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। इस अवसर पर संकुल प्राचार्य श्याम सुन्दर जांगड़े, संकुल समन्वयक विनोद यादव, माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक अरविन्द मिश्रा, प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक ओमप्रकाश सिन्हा सहित विद्यालय के शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजपुर विकास खंड शिक्षा अधिकारी अरविन्द गुप्ता ने इस मानवीय पहल के लिए राजेश अग्रवाल का आभार व्यक्त किया तथा विकास खंड के अन्य समाजसेवियों से भी आगे आकर जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए सहयोग करने की अपील की। यह पहल न केवल बच्चों को ठंड से राहत देने वाली रही, बल्कि सामुदायिक सहभागिता का प्रेरक उदाहरण भी प्रस्तुत करती है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!