

बलरामपुर: 37वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026** का आयोजन 1 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक किया जा रहा है। सड़क सुरक्षा को लेकर आमजन में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से इस दौरान विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जिले में रील्स मेकिंग प्रतियोगिताका आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी के निर्देशन में संचालित किया जा रहा है।रील्स मेकिंग प्रतियोगिता की थीम यातायात जागरूकता पर आधारित है, जिसमें हेलमेट का उपयोग, सीट बेल्ट लगाना, शराब पीकर वाहन न चलाना तथा मालवाहक वाहनों में सवारी न बैठाने जैसे विषय शामिल हैं। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार एवं सम्मान प्रदान किया जाएगा।इसके साथ ही विजेता रील्स का प्रदर्शन तातापानी महोत्सव के दौरान 14, 15 और 16 जनवरी 2026 को प्रोजेक्टर के माध्यम से किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक सड़क सुरक्षा का संदेश पहुंचाया जा सके।
पुलिस प्रशासन ने जिलेवासियों, विशेषकर युवाओं से इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लेने और सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक होने की अपील की है।






















