मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर:  स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निज सचिव एवं भाजपा नेता राजेंद्र दास पर सड़क पर पत्नी का जन्मदिन मनाने के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। बताया जा रहा है कि गुरुवार रात लग्जरी कार को सड़क पर खड़ा कर उसके बोनट पर केक काटा गया और आतिशबाजी की गई।घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया। वीडियो में राजेंद्र दास पत्नी के साथ सड़क पर ही बर्थडे सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं।

गौरतलब है कि हाईकोर्ट पहले ही सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह के आयोजनों पर सख्ती दिखा चुका है, और कई मामलों में टिप्पणी भी कर चुका है। इसके बावजूद सड़कों पर बर्थडे और पब्लिक सेलिब्रेशन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा।वहीं, कांग्रेस ने वीडियो शेयर कर भाजपा पर निशाना साधा है। पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा “स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के विशेष सहायक और भाजपा नेता राजेंद्र दास सड़क को अपनी निजी जागीर समझ बैठे हैं। खुलेआम आतिशबाजी कर पत्नी का जन्मदिन मना रहे हैं। क्या हाईकोर्ट के नियम सिर्फ आम जनता के लिए हैं? भाजपा नेताओं पर लागू नहीं होते क्या?”


राजेंद्र दास के कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्य सड़क पर खड़े होकर आतिशबाजी की गई थी, जिससे राहगीरों को असुविधा हुई. पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 125, 285, 3(5) और मोटर व्हीकल अधिनियम की धारा 22 व 177 के तहत अपराध दर्ज किया है.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!