जशपुर:  जशपुर जिले के दुलदुला थाना क्षेत्र के ग्राम भिंजपुर में रविवार को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति की लाश उसके ही घर में रखे बड़े सूटकेस से बरामद हुई। प्रथम दृष्ट्या यह मामला पत्नी द्वारा अपने पति की हत्या कर शव को सूटकेस में छिपाने का बताया जा रहा है। घटना के बाद आरोपी पत्नी फरार हो गई है।

पुलिस के अनुसार, मृतक का नाम संतोष भगत (43 वर्ष) है, जो ग्राम भिंजपुर निवासी था और अपनी पत्नी के साथ रहता था। दोनों के तीन बच्चे हैं, जो बाहर रहते हैं। मृतक की पत्नी मुंबई में काम करती थी और कुछ दिन पहले ही गांव लौटी थी। बताया जा रहा है कि 7 नवंबर की रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।मृतक की मंझली बेटी, जो कोरबा में रहती है, ने बताया कि झगड़े की आवाज फोन पर सुनाई दे रही थी, लेकिन कुछ देर बाद फोन कट गया। अगले दिन आरोपी पत्नी ने खुद अपनी बेटी को फोन कर बताया कि उसने अपने पति की हत्या कर दी है और शव को कंबल में लपेटकर सूटकेस में रख दिया है।घबराई बेटी ने 9 नवंबर को अपने पति के साथ गांव पहुंचकर यह जानकारी अपने बड़े चाचा विनोद मिंज को दी। सूचना मिलने पर दुलदुला पुलिस मौके पर पहुंची और घर की तलाशी ली, जहां एक बड़े लाल रंग के सूटकेस में मृतक का शव बरामद हुआ।पुलिस ने मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकशशि मोहन सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान हो चुकी है और उसकी तलाश में पुलिस टीम महाराष्ट्र रवाना की गई है। गिरफ्तारी के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा हो पाएगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!