बलरामपुर। बलरामपुर जिले के थाना राजपुर अंतर्गत पुलिस चौकी बरियों क्षेत्र के ग्राम अखोराखुर्द (जवाखाड़) में नवा खाई पर्व के दिन पति-पत्नी के बीच  झगड़े के दौरान पत्नी के छाती में चाकू घुस जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा।

जानकारी के अनुसार, दिनांक 22 अक्टूबर 2025 को ग्राम अखोराखुर्द निवासी हिरनराम पहाड़ी कोरवा ने चौकी बरियों में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पड़ोसी कुन्दन पहाड़ी कोरवा ने बताया कि उसकी पत्नी किरन की छाती में चाकू लग गया है। सूचना पर जब प्रार्थी और अन्य ग्रामीण मौके पर पहुँचे तो महिला किरन अपने घर के कमरे में बिस्तर पर मृत अवस्था में पड़ी मिली, जिसके छाती में गहरा घाव का निशान था। आरोपी कुन्दन राम ने पूछताछ में बताया कि उसकी पत्नी किरन सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम) पर रील बनाती थी, जिसे लेकर दोनों के बीच आए दिन विवाद होता था। इसी बात को लेकर 22 अक्टूबर की सुबह दोनों के बीच झगड़ा हुआ। आरोपी ने बताया कि विवाद के दौरान पत्नी ने सब्जी काटने वाला चाकू उठाकर धमकी दी, तभी उसने पैर से धक्का मारा जिससे चाकू उसकी छाती में घुस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 238/2025 धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की। विवेचना के दौरान चौकी बरियों पुलिस टीम ने मौके पर पहुँचकर जांच की और घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया। पुलिस ने आरोपी कुन्दन राम पिता मोतीराम (28 वर्ष) जाति पहाड़ी कोरवा निवासी ग्राम अखोराखुर्द (जवाखाड़) को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ किया आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा।

सम्पूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक रविन्द्र प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक प्रदीप यादव, प्रधान आरक्षक विजय गुप्ता, आरक्षक जगन्नाथ केराम एवं महिला आरक्षक सरिता सिंह का विशेष सहयोग रहा उप निरीक्षक रविन्द्र प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक प्रदीप यादव, प्रधान आरक्षक विजय गुप्ता, आरक्षक जगनाथ केराम एवं महिला आरक्षक सरिता सिंह का विशेष योगदान रहा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!