यूपी/लखीमपुर। बुधवार को एक बार फिर कलेक्ट्रेट परिसर मैं बखेड़ा शुरू हो गया यहां एक युवक अपनी पत्नी को गोद में उठाकर जिला अधिकारी थे दफ्तर में दाखिल हो गया जहां उसने एक निजी अस्पताल के डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाए। जिले के न्यू लाइफ हॉस्पिटल, गोला रोड पर ऑपरेशन के दौरान गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है

ग्राम सरवा निवासी विनोद कुमार ने मुख्यमंत्री को संबोधित प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि 5 अगस्त को उनकी पत्नी पूजा (25) को प्रसव पीड़ा पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोप है कि डॉ. रईस खान और डॉ. मीना वर्मा ने जांच के बाद ऑपरेशन किया और बिना अनुमति बच्चेदानी निकाल दी।ऑपरेशन में अधिक रक्तस्राव होने पर मरीज को समर हॉस्पिटल, लखनऊ रेफर किया गया, लेकिन इलाज का कोई कागज नहीं दिया गया। इसके बाद बुधवार की दोपहर युवक अपनी पत्नी को गोद में उठाकर जिलाधिकारी के कार्यालय में पहुंचा और अधिकारियों के सामने पूरी आप विधि सुने उसके बाद वहां मौजूद एसडीएम ने महिला को समुचित इलाज दिलाने व आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया।

पीड़ित ने बताया कि इलाज पर 1.33 लाख रुपये खुद खर्च करने पड़े और डॉक्टरों ने बाद में 50 हजार रुपये लेकर सुलह का दबाव बनाया। वापस लौटने पर अस्पताल बंद मिला और डॉक्टर फरार थे। वर्तमान में पूजा का इलाज जिला महिला अस्पताल में चल रहा है। पीड़ित ने दोषी डॉक्टरों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!