
बलरामपुर। बलरामपुर जिले के पास्ता थाना अंतर्गत ग्राम परती में एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी।
थाना प्रभारी विमलेश सिंह ने बताया कि थाना पस्ता अंतर्गत ग्राम परती स्थित सासु नदी में दिनांक 19 जून की रात्रि एक व्यक्ति नदी पार करते समय डूब गया। मृतक शनिवार की शाम लगभग 7-8 बजे साप्ताहिक बाजार से पैदल अपने घर लौट रहा था। घर लौटते समय सासु नदी पार करते वक्त वह पानी में डूब गया।
रविवार सुबह ग्रामीणों द्वारा मृतक का शव नदी के किनारे झाड़ियों में देखा गया, ग्रामीणों ने मृतक की पहचान लोयो नगेसिया पिता मुंसी नगेसिया,(45 वर्ष), निवासी सीतारामपुर के रूप में की।जिसकी सूचना तत्काल थाना पस्ता को दी गई।
सूचना पर थाना पस्ता पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।