
अंबिकापुर: सरगुजा जिले के उदयपुर शहर इन दिनों चोरी की घटनाओं से दहशत में है। ताजा मामला विद्यादीप किताब दुकान का है, जहां बीते 30 दिनों में तीसरी बार चोरी की वारदात हुई है। बस स्टैंड के समीप स्थित इस प्रतिष्ठान को चोरों ने एक बार फिर निशाना बनाते हुए खिलौने, परफ्यूम, खेल सामग्री और नगद राशि पर हाथ साफ कर दिया।
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के बावजूद पुलिस अब तक किसी चोर को पकड़ नहीं पाई है, जिससे लोगों में आक्रोश है। लोग खुलेआम सवाल उठा रहे हैं कि आखिर पुलिस कब जागेगी और चोरियों का सिलसिला कब थमेगा?
घटना के बाद थाना प्रभारी शिशिर कांत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और पुलिस ने जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का भरोसा दिलाया है।
गौरतलब है कि यह तीसरी वारदात बताती है कि चोर बेखौफ हैं और पुलिस की गश्त व निगरानी पर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है। यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो व्यापारियों और आम नागरिकों का भरोसा तंत्र से उठ सकता है।