

सूरजपुर; सूरजपुर पुलिस ने एक चौंकाने वाले हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। मामला स्थानीय भट्ठापारा क्षेत्र का है, जहां पड़ोसियों ने रात भर हंगामा और विवाद की आवाजें सुनी थीं। पड़ोस में रहने वाली फुलकुंवर ने बताया कि किराये पर रहने वाले अतवार सिंह और उसकी पत्नी मंगली बाई की रात भर झगड़ा होते देखा गया। जब सुबह मंगली बाई उठी नहीं, तो पड़ोस की महिलाएं उनके घर गईं और उन्हें बेहोश पाया।घायल मंगली बाई को तुरंत जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, लेकिन उपचार के दौरान दिनांक 20 अक्टूबर 2025 को उनकी मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर डीआईजी और एसएसपी सूरजपुर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। थाना सूरजपुर की टीम ने दबिश देकर आरोपी अतवार सिंह (38) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि रात में पत्नी ने खाना नहीं बनाया था, जिससे नाराज होकर उसने मारपीट कर हत्या कर दी।पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डंडा भी जप्त किया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी विमलेश दुबे और उनकी टीम की सक्रियता को सराहा गया। पुलिस ने बताया कि मामला अपराध क्रमांक 577/25, धारा 103(1) बीएनएस के तहत दर्ज किया गया है और जांच जारी है।






















