लखनपुर/प्रिंस सोनी: सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखंड प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला को गांव में एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिलने पर परिजन गर्भवती महिला को 2 किलोमीटर पैदल चलाकर नाला पार कर एंबुलेंस तक पहुंचे और उसके बाद गर्भवती महिला को प्रशव के लिए केदमा उप स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

दरअसल यह पूरा मामला के ग्राम बुले के कानाडांड पारा का है। ग्राम भूले और कानाडांड पारा के बीच में बहने वाले जोकी नाला में पुल नहीं होने से ग्रामीणों को लंबे समय से परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बरसात के दिनों में अपनाती नदी को पर कर ब्लॉक मुख्यालय पहुंचने हैं यही नहीं जब नाल में जलस्तर ज्यादा होने पर ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नाला पार करते हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक 15 अगस्त दिन शुक्रवार की सुबह प्रतिमा तिग्गा को प्रसव पीड़ा होने पर एंबुलेंस 108 को फोन किया गया परंतु जोकी नाला में पुल नहीं होने से एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच। जिस कारण परिजन 2 किलोमीटर पैदल चलाकर गर्भवती महिला को एंबुलेंस तक लेकर आए इसके बाद एंबुलेंस के माध्यम से गर्भवती महिला को प्रशव के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र केदमा ले जाया गया। इस दौरान गर्भवती महिला और उनके परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा वही बताया जा रहा है कि करण आधार पर में लगभग डेढ़ सौ परिवार निवास रहते हैं और जो की नाल में लंबे समय से पुल बनाए जाने की मांग की जा रही है।

इस संबंध में प्रेम शंकर लकड़ा पूर्व सरपंच के द्वारा बताया गया कि जनमन योजना के तहत जोकी नाला में पुल बनाया जाना था परंतु अब तक नहीं बनाया गया है जो की ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।

केदमा में पदस्थ डाक्टर के द्वारा महिलाओं को प्राथमिक उपचार देने के बाद उदयपुर रेफर कर दी गई है फिलहाल अभी की महिला की हालत स्वस्थ है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!