

रायपुर: रायपुर में हेयर सैलून के भीतर घुसकर मारपीट हुई है। आरोपियों ने सैलून में घुसकर जबरन 5 हजार रुपए की मांग की। जब दुकानदार में देने से मना किया तो उस पर चाकू से हमला कर दिया। इस मामले में एक नाबालिग समेत चार आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। यह पूरा मामला पंडरी थाना क्षेत्र का है।
पीड़ित मेराज आलम ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह आर्यन यूनिक सैलून में काम करता है। 23 अक्टूबर 2025 की दोपहर करीब 12 बजे सरबाज, मारी सेठ, सोहेल और एक अन्य युवक दुकान में आए और 5,000 रुपए की मांग करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी।आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए चाकू से मेराज पर हमला कर घायल कर दिया और दुकान में मौजूद एक अन्य व्यक्ति के साथ भी मारपीट की। इसके बाद सभी मौके से फरार हो गए।पंडरी थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच ने शिकायत मिलने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू की। लगातार दबिश देकर पुलिस ने आरोपियों दुर्गेश मारकण्डेय उर्फ मारी सेठ, सोहेल खान, सरबाज खान और एक नाबालिग को हिरासत में लिया।
पूछताछ में चारों ने अपराध करना स्वीकार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से घटना में इस्तेमाल एक चाकू भी जब्त किया है। इसमें सरबाज खान के विरुद्ध पूर्व में भी मारपीट के मामले दर्ज हैं।






















