नई दिल्ली: दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में फैज-ए-इलाही मस्जि़द के पास अवैध ढांचे को हटाने की कार्रवाई लगातार जारी है। इस दौरान पुलिस पर पथराव किया गया है। पुलिस ने पथराव कर रहे उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। फिलहाल इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई रात करीब 2 बजे से शुरू हुई। MCD के कर्मचारी 30 से ज्यादा बुलडोजर के साथ मस्जिद के पास पहुंचे और अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया। अब पुलिस ने पत्थरबाजी में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है। दिल्ली पुलिस ने 10 लोगों को पथराव के मामले में हिरासत में लिया है।

क्या है पूरा मामला?

दिल्ली हाईकोर्ट ने मस्जिद से सटे दवाघर और बारात घर को अवैध घोषित किया है। जैसे ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हुई वहां पर कुछ उपद्रवी जमा हो गये और उन्होंने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया। पथराव के बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। कुछ उपद्रवियों ने ये गोले वापस पुलिस की तरफ फेंके लेकिन पुलिस पीछे नहीं हटी और पथराव कर रहे लोगों को वहां से खदेड़ दिया।

ऐसे आरोपियों की पहचान करेगी पुलिस

फैज ए इलाही मस्जिद के बाहर हुई पत्थर बाजी में कई पुलिस कर्मी घायल हुए हैं। इस दौरान चांदनी महल थाने के SHO महावीर प्रसाद भी गंभीर रूप से घायल हुए। दिल्ली पुलिस मस्जिद के बाहर हुई पत्थरबाजी मामले में आरोपियों की पहचान करेगी। जिन पुलिस कर्मियों ने बॉडी कैम लगाए हुए थे उनके बॉडी कैम और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों की पहचान की जाएगी। फैज ए इलाही मस्जिद के बाहर हुई पत्थरबाजी मामले में दिल्ली पुलिस जल्द ही FIR दर्ज करेगी।

सामान हटाने की मोहलत दी गई थी

जानकारी के मुताबिक, मस्जिद के अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई करने से पहले स्थानीय लोगों को अपना सामान हटाने की मोहलत दी गई थी। पुलिस ने रात में ही ट्रैफिक एडवाइज़री भी जारी कर दी थी। कुछ सड़कों को पूरी तरह बंद कर दिया गया था। आसपास के थानों से भारी पुलिस फोर्स मौके पर तैनात कर दी गई थी। पैरामिलिट्री फोर्सेस को भी तैनात किया गया ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।

पुलिस ने क्या बताया?

अवैध ढांचा हटाने के मामले में बवाल पर दिल्ली पुलिस का बयान सामने आया है। DCP ने जानकारी दी है कि सुबह 10 बजे तक रास्ते खोल दिये जाएंगे और इलाके में भारी फोर्स तैनात रहेगी। उन्होंने बताया है कि MCD की मांग पर रात को कार्रवाई की गई। पथराव करने वालों की पहचान की जा रही है और उनपर पर FIR दर्ज की जाएगी। पुलिसकर्मियों के बॉडी कैम से उपद्रवियों की पहचान होगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!