जशपुर/बगीचा। जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र स्थित एक निजी हायर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 9वीं की 15 वर्षीय छात्रा ने स्कूल परिसर में ही कक्षा 12वीं के स्टडी रूम में साड़ी के फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। छात्रा के पास से बरामद सुसाइड नोट में स्कूल के प्रिंसिपल (ब्रदर) कुलदीप टोपनो पर यौन उत्पीड़न, गलत स्पर्श, अन्य छात्राओं से छेड़छाड़ और ब्लैकमेल करने जैसे गंभीर आरोप दर्ज हैं।

सुसाइड नोट में छात्रा ने भावुक पंक्तियाँ लिखते हुए कहा है कि “जिस दुनिया में लड़कियों की इज्जत नहीं, उस दुनिया में जी कर क्या करूंगी।” छात्रा ने लिखा है कि प्रिंसिपल द्वारा उसे और अन्य छात्राओं को गलत तरीके से छूने, कमर पकड़ने और प्राइवेट पार्ट्स छूने जैसी हरकतें की जाती थीं। विरोध करने पर छात्रा को बदनाम करने और उसकी मां को भी बदनाम करने की धमकी दी गई थी। परिजनों ने सुसाइड नोट में लिखावट को छात्रा की ही होने की पुष्टि की।

23 नवंबर की शाम 5 से 6 बजे  एक छात्रा ने मृत छात्रा को फांसी पर लटका देखा और प्रिंसिपल कुलदीप टोपनो को इसकी जानकारी दी। प्रिंसिपल द्वारा छात्रा को नीचे उतारकर उपचार हेतु शासकीय अस्पताल बगीचा ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर थाना बगीचा में मर्ग क्रमांक 162/25 कायम कर जांच प्रारंभ की गई।

फोरेंसिक विशेषज्ञ, सीन ऑफ क्राइम अधिकारी और वीडियोग्राफर की मौजूदगी में पुलिस ने विस्तृत जांच की। छात्रा की जेब से दो पन्नों का सुसाइड नोट मिला, जिसमें प्रिंसिपल के खिलाफ गंभीर आरोप दर्ज थे। जांच के दौरान स्कूल के अन्य स्टाफ और छात्राओं ने बताया कि घटना वाले दिन प्रिंसिपल ने गलत नियत से छात्रा की कमर को छुआ था। यह बात छात्रा ने रोते हुए अपनी सहेलियों को बताई थी। उसने यह भी कहा था कि यदि घटना के बारे में किसी को बताया गया तो प्रिंसिपल द्वारा उसे स्कूल से निकालने की धमकी दी गई थी।

जांच में आरोपों की पुष्टि होने पर पुलिस ने प्रिंसिपल कुलदीप टोपनो (46 वर्ष), निवासी जशपुर, के विरुद्ध बीएनएस की धारा 74, 108, जे.जे. एक्ट की धारा 75 तथा पॉक्सो एक्ट की धारा 08 के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

जशपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तारी की जा चुकी है। सुसाइड नोट में दर्ज तथ्यों के आधार पर आगे की विवेचना जारी है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!