छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ में इन दिनों मानसून की रफ्तार धीमी पड़ गई है। फिलहाल प्रदेश के अधिकतर इलाकों में केवल हल्की बारिश दर्ज की जा रही है। बारिश की कमी के कारण तापमान लगातार बढ़ रहा है। सुबह के समय बादलों की हल्की मौजूदगी के बावजूद दिन में तेज धूप ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है।

हालांकि मौसम विभाग ने राहत भरी खबर दी है। विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले दो दिनों तक छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इससे तापमान में गिरावट आ सकती है और लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है।

मौसम विभाग ने रायपुर, बिलासपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज, जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी, सूरजपुर, सरगुजा, कोरबा, रायगढ़, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। राजधानी रायपुर में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और दिनभर आसमान मेघाच्छन्न रहने की उम्मीद है।

विभाग ने चेतावनी दी है कि कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। यदि बारिश के दौरान आप बाहर हों तो खुले स्थान या पेड़ के नीचे रुकने से बचें, क्योंकि यह जान के लिए खतरा साबित हो सकता है।

छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट के अनुसार, अगले 48 घंटों में मौसम का मिजाज बदल सकता है और प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश से गर्मी से राहत मिलेगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!