रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। मंगलवार की रात राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के आसपास के इलाकों में अचानक बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। बारिश के साथ ही धीरे-धीरे ठंड का अहसास भी महसूस होने लगा है।

मौसम विभाग ने बुधवार के लिए प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है और कुछ जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की है। अधिकारियों के अनुसार रायपुर, राजनांदगांव, बिलासपुर, महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद, दुर्ग, बलौदाबाजार, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, सारंगढ़, बिलाईगढ़, बस्तर, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी, रायगढ़, कोंडागांव और कांकेर जिलों में बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने खासतौर पर पांच जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है, इसलिए लोगों से सतर्क रहने का अनुरोध किया गया है। विभाग ने कहा कि तेज हवाओं और अचानक बिजली गिरने की घटनाओं को देखते हुए ग्रामीण इलाकों और खुले क्षेत्रों में अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए।

हालांकि बारिश ने तापमान में गिरावट लाकर गर्मी से राहत तो दी है, लेकिन लोगों को मूसलाधार बारिश के दौरान सड़क और बिजली संबंधित जोखिमों के प्रति सतर्क रहना होगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!