

जशपुर: पत्थलगांव थाना क्षेत्र स्थित एक आवासीय विद्यालय में बच्चों के साथ लगातार बेड टचकरने वाले चौकीदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान निरंजन किस्पोट्टा (35 वर्ष के रूप में हुई है, जो जनवरी 2025 से विद्यालय में कार्यरत था और परिसर में ही रह रहा था।
दरअसल 18 नवंबर को विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य ने पत्थलगांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। प्राचार्य ने बताया कि 16 अक्टूबर को कार्यभार संभालने के बाद उन्हें जानकारी मिली कि विद्यालय के अध्ययनरत छात्रों ने प्रधानपाठक को लिखित आवेदन देकर आरोप लगाया है कि चौकीदार निरंजन किस्पोट्टा उनकी निजी अंगों को गलत नीयत से छूता है। इससे छात्र असहज और असुरक्षित महसूस करते थे।
इस गंभीर शिकायत को संबंधित अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जशपुर को अवगत कराए जाने पर विभागीय जांच के लिए पाँच सदस्यीय समिति गठित की गई। जांच टीम ने छात्रों के आरोपों की पुष्टि कर दी।मामले की गंभीरता को देखते हुए पत्थलगांव पुलिस ने आरोपी के खिलाफ POCSO एक्ट 2012 की धारा 8 एवं 10 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की।पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान निरंजन किस्पोट्टा ने अपनी हरकतों को स्वीकार कर लिया। पर्याप्त सबूत मिलने पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक विनीत कुमार पांडे, आरक्षक तुलसी रात्रे, आशीषन टोप्पो, पदुम वर्मा और कमलेश्वर वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।






















