

बलरामपुर/ राजपुर: बलरामपुर जिले में शुक्रवार रात से लगातार बारिश होने के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है। तेज बारिश के चलते राजपुर से धौरपुर की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर ग्राम ओकरा स्थित गेऊर नदी पर बना पुल जलमग्न हो गया है।नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण पुल के ऊपर से पानी बह रहा है, जिससे आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है।

आपको बता दे लगातार बारिश होने के कारण ओकरा के गेउर नदी के ऊपर पानी उफान आने के कारण आधा दर्जन गांवों का सम्पर्क टूटा। इसके कारण ओकरा, पतरापारा, अमदरी, कोरगी, खुमरी, डीगनगर आदि का सम्पर्क घंटो तक आवागमन पूरी तरह से बाधित है । शुक्रवार रात से लगातार बारिश होने के कारण गेउर नदी, गागर नदी, गोपालपुर महान नदी, बासेन महान नदी, छोटे- छोटे पुलिया, नाले, खेत उफान पर है।






















