

अम्बिकापुर: अंबिकापुर शहर के कोठीघर में देर रात चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। चोरों ने छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के आवास को निशाना बनाते हुए पोर्च में स्थापित हाथी की पीतल की प्रतिमा को चुरा लिया। चोरी गई प्रतिमा का वजन लगभग 15 किलोग्राम बताया जा रहा है। चोरों की वारदात CCTV में कैद हो गई है।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि चोरी की यह वारदात रात दो- तीन अगस्त रात के समय लगभग एक बजे घटना अंजाम दी गई जब परिसर में सन्नाटा था। चोर बिना किसी को भनक लगे परिसर में दाखिल हुए और पोर्च में रखी भारी-भरकम मूर्ति को उठा ले गए।पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है।






















