कवर्धा: जिले के कलेक्ट्रेट कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार, अज्ञात ईमेल के जरिए कश्मीर से यह धमकी भेजी गई है, जिसमें कार्यालय को विस्फोट से उड़ाने की बात कही गई है।कलेक्टर कवर्धा के ऑफिशियल मेल आईडी पर कश्मीर से मेल आया है, जिसमें दोपहर ढाई बजे तक समय दिया गया है।



धमकी भरा मेल मिलने की पुष्टि पुलिस द्वारा की गई है। घटना की गंभीरता को देखते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। मौके पर डॉग स्क्वाड की टीम और पुलिस बल तैनात हैं, जो कार्यालय परिसर के चप्पे-चप्पे की गहन तलाशी ले रहे हैं।सूत्रों के मुताबिक, ईमेल प्राप्त होते ही प्रशासन सतर्क हो गया और तत्काल सुरक्षा एजेंसियों को सूचित किया गया। इस धमकी के पीछे कौन है और इसकी मंशा क्या है, फिलहाल इसकी जांच की जा रही है।

The news is being updated …..

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!