रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए राज्य में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स के जरिए चाकू, ई-सिगरेट, हुक्का, चिलम और नशे से जुड़ी वस्तुओं की ऑनलाइन बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। पुलिस विभाग ने इस संबंध में सभी प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनियों को स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए सख्त चेतावनी दी है।

पुलिस ने कहा है कि अगर किसी भी प्लेटफॉर्म से इन प्रतिबंधित वस्तुओं की आपूर्ति होती है, तो संबंधित कंपनी के खिलाफ सीधे आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा। यह आदेश प्रदेश में पहली बार लागू किया गया है और इसका उद्देश्य युवाओं को नशे और हिंसक प्रवृत्तियों से दूर रखना है।

पिछले कुछ महीनों में राज्य में यह देखने में आया है कि युवा बड़ी संख्या में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से चाकू, ब्लेड, ई-सिगरेट, हुक्का सेट आदि मंगा रहे थे। इससे नशे की लत और अपराध की घटनाएं दोनों में वृद्धि हुई है।

अब इन उत्पादों की ऑनलाइन डिलीवरी पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। पुलिस ने कहा कि आदेश की नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी, और जो कंपनियां इसका उल्लंघन करेंगी, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस सख्त फैसले को प्रदेश की कानून-व्यवस्था और युवाओं के भविष्य की सुरक्षा के लिए अहम कदम माना जा रहा है। अभिभावकों, सामाजिक संगठनों और शिक्षकों ने भी इस पहल का स्वागत करते हुए इसे समय की मांग बताया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!