

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के चौकी वाड्रफनगर पुलिस ने वर्ष 2021-22 में फार्मेसी में दाखिला दिलाने के नाम पर ₹2,35,000 की ठगी कर फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।
जानकारी के अनुसार आरोपी वेद प्रकाश पांडे उर्फ उमेश पांडे ने प्रार्थी हेमंत मिश्रा के छोटे भाई से फार्मेसी कॉलेज में दाखिला कराने के नाम पर ₹2,35,000 की राशि ली थी। रकम देने के बाद भी न तो दाखिला कराया गया और न ही राशि लौटाई गई। आरोपी ने बैंक ऑफ इंडिया का चेक देकर भुगतान का आश्वासन दिया था, लेकिन चेक बाउंस हो गया। काफी समय तक इंतजार के बाद प्रार्थी ने थाना बसंतपुर में लिखित शिकायत दर्ज कराई।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 88/2024 धारा 420 भा.दं.सं. के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और देश के विभिन्न हिस्सों में छिपता रहा।दिनांक 01/08/2025 को तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी अंबिकापुर में मौजूद है। इस पर चौकी प्रभारी वाड्रफनगर के नेतृत्व में टीम ने अंबिकापुर पहुंचकर साइबर सेल की मदद से आरोपी वेद प्रकाश पांडे उर्फ उमेश पांडे, पिता रामसेवक पांडे (34 वर्ष), निवासी जमशेदपुर, झारखंड को पकड़कर वाड्रफनगर लाया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया, जिसके पश्चात उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
संपूर्ण कार्रवाई में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक धीरेंद्र तिवारी,सहायक उपनिरीक्षक पुष्पराज सिंह,साइबर आरक्षक आकाश तिवारी,आरक्षक राजकिशोर पैकरा एवं देव कुमार की सराहनीय भूमिका रही।






















