

बलरामपुर: शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में मतदाता जागरूकता विषय पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अभिनय के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। विद्यार्थियों की उत्कृष्ट प्रस्तुति ने दर्शकों को मतदान के प्रति सजग एवं उत्तरदायी नागरिक बनने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. नंद कुमार देवांगन ने कहा कि लोकतंत्र में मतदाता सबसे बड़ी शक्ति है। प्रत्येक नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए राष्ट्र के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी इस मतदान की महत्ता को समझे और अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें।
उल्लेखनीय है कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन एवं स्वीप नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ के मार्गदर्शन में निरंतर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रह हैं। इसी कड़ी में शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में अंतर्गत मतदाता जागरूकता विषय पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य युवाओं में लोकतांत्रिक चेतना, नागरिक दायित्व एवं निर्वाचन प्रक्रिया के प्रति जागरूकता लाना है। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।






















