अंबिकापुर:  होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज  अंबिकापुर के सभागार में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम 2025 का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सि. शांता जोसफ के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नवप्रवेशी छात्राओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने और उन्हें मतदान प्रक्रिया के प्रति जागरूक बनाना था।

इस कार्यक्रम के दौरान छात्राओं के लिए विशेष फॉर्म 6 शिविर लगाया गया, जिसमें सभी नवप्रवेशी छात्राओं को फॉर्म भरने की सुविधा दी गई। जिला कलेक्टर कार्यालय, अंबिकापुर के  रजनीश मिश्रा ने छात्राओं को फॉर्म 6, 7 और 8 से जुड़ी संपूर्ण जानकारी विस्तार से प्रदान की।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय की  प्रीति तिवारी, एम्बेसडर मंजू सारथी और सिमरन गुप्ता का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम की समन्वयक सहायक प्राध्यापक डॉ.  तृप्ति पांडे थीं।

इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक डॉ. विनोद गर्ग,  दिव्या सिंह, आलोक चक्रवर्ती, प्रतिभा मिंज सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं में मतदान के प्रति उत्साह और सक्रिय भागीदारी देखने को मिली।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!