

बलरामपुर: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर के निर्देशन में जिले के समस्त उच्च शैक्षणिक संस्थानों में युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से छात्र-छात्राओं के मध्य निबंध, परिचर्चा आदि अन्य विषयों पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी चेतन बोरघरिया ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा सतत रूप से नागरिकों को मतदाता सूची, मतदान केंद्र आदि निर्वाचन प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी प्रदान करने समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाता है। जिले में युवाओं को मतदान की अधिक से अधिक जानकारी तथा मतदाता सूची के विषय में हर मतदाता जागरूक हो इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए जिले के सभी महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं के मध्य निबंध, परिचर्चा, नुक्कड़-नाटक, नारा लेखन, वीडियो तैयार करना आदि संबंधित विधाओं में मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।इस क्रम में महाविद्यालय रनहत एवं रघुनाथनगर में परिचर्चा एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने लोकतंत्र बनाम चुनावी राजनीति-क्या हम असली मुद्दों से भटक रहे हैं विषय पर चर्चा की। छात्र-छात्राओं को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर किये गए नवाचार से अवगत कराया गया। छात्र-छात्राओं को वोटर हेल्पलाईन ऐप, ई-साइनेट ऐप, ई-एपिक कार्ड के विषय में अवगत कराते हुए विस्तृत जानकारी साझा की गई।





















