सूरजपुर: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  एस.जयवर्धन एस.आई.आर. कार्यों की प्रगति का जायजा लेने के उद्देश्य से विगत दिवस बिश्रामपुर पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अनुपालन करवाने हेतु उपस्थित संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

कलेक्टर ने एसआईआर में अनकलेक्टेबल एवं पलायित लोगों की संख्या व स्पष्ट आंकडों को लेकर उपस्थित संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली।  उन्होंने कहा कि निर्धारित समय-सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करना सबकी प्राथमिकता हो। उन्होंने श्रेणी सी अंतर्गत स्थायी रूप से स्थानांतरित, दीर्घकालीन अनुपस्थित तथा पहले से पंजीकृत व्यक्तियों की गलत प्रविष्टी तथा स्थानांतरित व पहले से पंजीकृत व्यक्तियों के ईपिक नम्बर का परीक्षण गहनता के करने के स्पष्ट निर्देश दिये ।

कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि स्थायी रूप से स्थानांतरित, मृत अथवा अनुपस्थित व्यक्तियों के नामों को हटाने और पहले से पंजीकृत प्रविष्टियों का अत्यंत सावधानीपूर्वक पुनरीक्षण किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि लक्ष्य-आधारित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, जिससे पुनरीक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पेंद्र शर्मा, एसडीएम  शिवानी जायसवाल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा एसआईआर के संबंध में नगरपालिका अध्यक्ष  कुसुमलता रजवाड़े,एस डी एम शिवानी जायसवाल एवं तहसीलदार सूरजपुर द्वारा नगर पालिका सूरजपुर व अन्य जनप्रतिनिधियों तथा बीएलओ की उपस्थिति में सूरजपुर नगरपालिका अंतर्गत आने वाले मतदान केन्द्रों में ASD लिस्ट पर  चर्चा की गई। जिसमें उपस्थित जन संतुष्ट पाये गये।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!