Virat Kohli Instagram: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट गुरुवार रात अचानक सर्च से गायब हो गया। 274 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स वाले इस अकाउंट के अचानक न दिखने से सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। जैसे ही फैंस ने विराट का अकाउंट सर्च करना शुरू किया, वहां “Page Not Available” का एरर मैसेज नजर आने लगा। कुछ ही देर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर विराट कोहली से जुड़े हैशटैग ट्रेंड करने लगे।

खास बात यह रही कि इसी समय विराट कोहली के भाई विकास कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट भी बंद नजर आया। इस संयोग ने फैंस की चिंता और बढ़ा दी। देखते ही देखते यह मामला सिर्फ फैंस तक सीमित नहीं रहा, बल्कि क्रिकेट जगत में भी चर्चा का बड़ा विषय बन गया।

जब काफी देर तक अकाउंट दोबारा एक्टिव नहीं हुआ, तो अटकलों का बाजार गर्म हो गया। शुरुआत में लोगों को लगा कि यह कोई तकनीकी समस्या हो सकती है। लेकिन समय बीतने के साथ ही कई तरह की आशंकाएं सामने आने लगीं। कुछ यूजर्स ने अकाउंट हैक होने की संभावना जताई, तो कुछ ने इसे विराट कोहली का ‘डिजिटल डिटॉक्स’ या सोशल मीडिया से दूरी बनाने का फैसला बताया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!