

भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले फैंस की निगाहें एक बार फिर Virat Kohli पर टिकी हैं। न्यूजीलैंड वह टीम रही है जिसने कई बार भारतीय समर्थकों को निराश किया है, लेकिन जब बात विराट कोहली की आती है तो तस्वीर पूरी तरह अलग नजर आती है। ‘रन मशीन’ के नाम से मशहूर कोहली का रिकॉर्ड कीवी टीम के खिलाफ हमेशा से शानदार रहा है। मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि वह इस सीरीज में भी बड़ा असर छोड़ेंगे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ कैसा है कोहली का वनडे रिकॉर्ड
Virat Kohli का न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे रिकॉर्ड दुनिया के किसी भी बल्लेबाज से कम नहीं है। उन्होंने अब तक 33 वनडे मैचों में करीब 55 के औसत से 1657 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 9 अर्धशतक निकले हैं। कोहली का सर्वोच्च स्कोर 155 रन है, जो उन्होंने 2016 में मोहाली में बनाया था।
इसके अलावा 2023 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही कोहली ने अपना ऐतिहासिक 50वां वनडे शतक लगाया था, जो वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था।
इस सीरीज में बन सकते हैं कई महारिकॉर्ड
आगामी सीरीज में Virat Kohli कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की ओर से सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड फिलहाल सचिन तेंदुलकर (1750 रन) के नाम है। कोहली को इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए सिर्फ 94 रनों की जरूरत है।
इसके अलावा कोहली और वीरेंद्र सहवाग दोनों के नाम न्यूजीलैंड के खिलाफ 6-6 वनडे शतक हैं। एक और शतक लगाते ही कोहली इस मामले में सबसे आगे निकल जाएंगे।
वहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 28,000 रन पूरे करने के लिए कोहली को सिर्फ 25 रन चाहिए। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन सकते हैं।






















