कोरबा। एशिया की सबसे बड़ी कोयला खदानों में शामिल कोरबा जिले में एसईसीएल की गेवरा परियोजना एक बार फिर कोयला लिफ्टिंग को लेकर बड़े विवाद में घिर गई है। बीती रात खदान परिसर में कोयला लिफ्टिंग कार्य को लेकर दो निजी कंपनियों के बीच हुई हिंसक झड़प में कई कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद खदान क्षेत्र में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।
सूत्रों के अनुसार गेवरा खदान में कोयला लिफ्टिंग का कार्य कर रही के.के. एंटरप्राइजेज का लंबे समय से प्रभाव बना हुआ है। आरोप है कि कोयला लिफ्टिंग को लेकर अन्य कंपनियों पर दबाव बनाया जाता रहा है, जिससे आए दिन तनाव की स्थिति निर्मित होती रही है। खदान में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारी भी इस स्थिति से असहज बताए जा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि बीती रात केपीएल (KCPL) कंपनी के कोयला लिफ्टिंग कर्मचारियों और के.के. एंटरप्राइजेज से जुड़े लोगों के बीच पहले कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। आरोप है कि के.के. एंटरप्राइजेज से जुड़े कथित बाउंसरों ने केपीएल कंपनी के कर्मचारियों के साथ मारपीट की, जिससे कुछ कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। हालात बिगड़ने पर दोनों पक्षों में जमकर हाथापाई हुई।घटना की सूचना मिलने के बाद दीपका थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है। दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि   दोनों पक्ष ने एक दूसरे के खिलाफ मारपीट- गाली गलौच का रिपोर्ट दर्ज कराया है।  पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और घायलों का इलाज जारी है।यह कोई पहली घटना नहीं बताई जा रही है। करीब एक वर्ष पूर्व पाली क्षेत्र में भी कोयला लिफ्टिंग को लेकर इसी तरह की हिंसक घटना सामने आ चुकी है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!