

बीजापुर: जिले के ईलमिड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत लंकापल्ली के जंगल में माओवादियों की एक बार फिर कायराना करतूत सामने आई है। गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे जंगल में माओवादियों द्वारा लगाए गए IED में विस्फोट हो गया, जिसकी चपेट में आने से ग्रामीण राजू मोडियामी गंभीर रूप से घायल हो गया।ब्लास्ट के दौरान राजू मोडियामी के दाहिने पैर में गंभीर चोट आई है। घटना के बाद आसपास मौजूद ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए घायल को जंगल से बाहर निकाला और तत्काल ईलमिड़ी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल बीजापुर रेफर किया गया है।
घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। फिलहाल मामले को लेकर प्रशासन या पुलिस की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।






















