सूरजपुर। सूरजपुर जिले के चेंद्रा चौकी क्षेत्र में मंगलवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। शादी समारोह से लौट रहे ग्रामीणों से भरी तेज रफ्तार पिकअप बिसाही पोड़ी के पास पलट गई। हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य लोग घायल हुए हैं। इनमें एक  महिला सहित 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर किया गया है।अन्य 10 लोगो को आई मामूली चोट भटगांव स्वास्थ्य केंद्र में ईलाज जारी।

जानकारी के अनुसार  सूरजपुर के लटोरी चौकी क्षेत्र के ग्राम भंडारपारा निवासी तलिंदर राजवाड़े की बेटी की शादी ओड़गी ब्लॉक के बिलासपुर निवासी युवक से हुई थी। शादी के बाद मंगलवार को चौथिया भोज का आयोजन किया गया था। भोज कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भंडारपारा से 25 ग्रामीण पिकअप वाहन से बिलासपुर पहुंचे थे। रात करीब 10 बजे भोज कार्यक्रम के बाद सभी ग्रामीण लौट रहे थे, तभी बिसाही पोड़ी के नकटी नाला के पास तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई।हादसे में दिगंबर राजवाड़े (12) और पुन्नू चेरवा (13) की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों भंडारपारा गांव के निवासी थे।बिसाही पोड़ी के नकटी नाला के पास मोड़ में पिकअप  अनियंत्रित होकर एक बड़े पत्थर से टकराई, जिससे वाहन पलट गया और सवार कई लोग छिटककर दूर जा गिरे। इनमें एक  महिला सहित 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर किया गया है।अन्य 10 लोगो को आई मामूली चोट भटगांव स्वास्थ्य केंद्र में ईलाज जारी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!