

अम्बिकापुर: कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कलेक्टर विलास भोसकर के निर्देशन में अपर कलेक्टर सुनील नायक ने आमजनों से सीधे मुलाकात कर उनकी समस्याएं, मांगें और शिकायतें सुनीं।जनदर्शन में राजस्व विभाग से संबंधित फौती नामांतरण, भूमि बंटवारा, सीमांकन, राशन कार्ड सुधार, वन भूमि स्वामित्व, पेंशन स्वीकृति एवं अन्य जनहित से जुड़ी समस्याओं को प्रस्तुत किया।
अपर कलेक्टर सुनील नायक ने सभी आवेदनों की गंभीरता से सुनवाई करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्धारित समय-सीमा में त्वरित कार्रवाई कर निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर रामसिंह ठाकुर, अमृतलाल ध्रुव, निगम कमिश्नर डी एन कश्यप, सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।






















