
चंचल सिंह
सूरजपुर: सूरजपुर जिले के विकासखंड भैयाथान के ग्राम पंचायत बड़सरा के ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य अखिलेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में ए ई विवेक पैकरा से मुलाकात की.
ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत बड़सरा के पतेरापारा, पटना रोड साहू पारा और यादव पारा में लगे ट्रांसफॉर्मर से विद्युत सप्लाई चालू करने की मांग की. जिस पर ए ई विवेक पैकरा ने एक सप्ताह के भीतर माँग को पूरा करने का आश्वासन दिया है. इस दौरान जिला पंचायत सदस्य अखिलेश प्रताप सिंह, विनय जायसवाल ( सोनू), रक्षेन्द्र प्रताप सिंह, पंच रामलाल, पंच सूरज सिंह, लक्ष्मण, रूप नारायण, मैन प्रसाद, विनोद और लुकेश साहू समेत अन्य ग्रामीण जन उपस्थित थे.