कोरबा। कोरबा जिले में हाथियों का झुंड खेत से होते हुए सड़क पार करता नजर आया। ग्रामवासी और वन विभाग की टीम के लोग हाथी के झुंड को सड़क पार करा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि वन मंडल कटघोरा में 52 हाथियों का झुंड पिछले कुछ दिनों से विचरण कर रहा है, इसे लेकर वन विभाग की टीम अलर्ट है। हाथियों के झुंड पर लगातार नजर रखी जा रही है।उसमे से जानकारी के अनुसार लगभग 44 हाथी खेतों में पहुंच गए। हाथियों के झुंड को भगाने ग्रामीणों ने पटाखे फोड़े, आग जलाकर शोर मचाया, तब खेतों से निकलकर जंगल की ओर भागे हाथियों का झुंड सड़क पार करते हुए नजर आया।
हाथियों का झुंड अभी भी कोरबी के आसपास ही घूम रहा है। 8 हाथी पसान रेंज में घूम रहे हैं।ग्रामीणों ने बताया कि 44 हाथियों के झुंड में नन्हे शावक होने की वजह से हाथी गांव के आसपास नहीं आ रहे हैं। जंगल में ही हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है।
इन हाथियों के कारण राजमार्ग चोटिया-चिरमिरी मार्ग पर आवाजाही भी प्रभावित हो रही है, क्योंकि हाथियों का झुंड अक्सर सड़क पार करते नजर आ जाता है, लोग उसे देखने के लिए सड़क के दोनों तरफ खड़े हो जाते हैं और अपने मोबाइल से वीडियो भी बनाते नजर आते हैं। वही वन विभाग की टीम भी मौके पर रहती है और लोगों को हाथी के पास जाने से रोकती है। बताया जा रहा है कि हाथियों का झुंड साल्ही पहाड़ में दिन भर रहता हैं। शाम होते ही भोजन की तलाश में खेतों में पहुंच जाते हैं। ये रात भर फसल को नुकसान पहुचाते है। थोड़ा आगे ही बांगो बांध का डुबान क्षेत्र है। इसी वजह से हाथी इस क्षेत्र में अधिक समय बिता रहे हैं।
दो दिन के भीतर ही करीब 50 किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा चुके हैं। चिल्का वन विभाग द्वारा सर्वे कराया जा रहा है वही वन विभाग के द्वारा मिलने वाली सहायता राशि के लिए कार्रवाई भी की जा रही है। रेंजर अभिषेक दुबे ने बताया कि हाथियों की लगातार निगरानी की जा रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!