अंबिकापुर। सरगुजा जिले के लुण्ड्रा ब्लॉक के ग्राम खैरवार मछिंदर पारा में स्थित पुलिया तेज बारिश के पानी में बह गई, जिससे ग्रामीणों की रोजमर्रा की जिंदगी पर भारी असर पड़ा है। इस पुलिया के बह जाने से क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है  लोग  इसी मार्ग का इस्तेमाल करते थे। अब मजबूरी में बांस-बल्ली का अस्थाई पुल बनाकर नदी पार कर रहे हैं, जो कि जोखिम भरा है।

ग्रामीणों ने बताया कि यह रास्ता लुण्ड्रा ब्लॉक और अंबिकापुर जिला मुख्यालय को जोड़ता है, जिससे बड़ी संख्या में लोग प्रतिदिन आवाजाही करते थे। पुल के बह जाने के कारण न केवल राहगीरों को परेशानी हो रही है बल्कि स्कूली बच्चे, मरीज और जरूरी सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद आज तक इस पुलिया की स्थायी मरम्मत नहीं कराई गई। इस बार जैसे ही बारिश तेज हुई, पुलिया पूरी तरह बह गई। उन्होंने आरोप लगाया कि ना तो जनप्रतिनिधियों ने और ना ही जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों ने इस ओर ध्यान दिया।

ग्रामीणों की मांग है कि इस स्थान पर जल्द से जल्द मजबूत और स्थायी पुल का निर्माण कराया जाए, ताकि बारिश के मौसम में बार-बार इस प्रकार की परेशानी से लोगों को ना गुजरना पड़े।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!