

सूरजपुर: सूरजपुर वन परिक्षेत्र के लटोरी जंगल में को एक दर्दनाक घटना घटी। मोटर सायकल से घर लौट रहे 40 वर्षीय ग्रामीण की हाथी के कुचलने से मौत हो गई। घटना के समय मृतक अपने दो युवकों के साथ जंगल के रास्ते से जा रहा था।
जानकारी के अनुसार बुधवार की रात 40 वर्षीय राम साय पिता: शोभरन साय अपने अन्य युवकों के साथ घर जा रहे थे इस दौरान उनका सामना हाथी से हो गया।वे हाथियों के दल की चपेट में आ गए, जहां भारी भरकम हाथियों ने उन्हें कुचल दिया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। उनके साथ दो अन्य लोग भी थे, जिन्होंने जान बचाने के लिए भागते हुए किसी तरह अपनी जान बचाई।घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और प्रारंभिक जांच शुरू की।
वन विभाग ने चेतावनी दी है कि जंगल के रास्तों से गुजरते समय सावधानी बरतें और हाथियों के रास्ते से दूरी बनाकर रहें, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके






















