
चंचल सिंह
भटगांव: सूरजपुर जिले के प्रतापपुर जनपद के ग्राम पंचायत कोटेया के ग्रामीणों ने वर्ष 2007-08 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत स्वीकृत धरमपुर से बगडा तक की 11.65 किलोमीटर सड़क निर्माण में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष चंद्रमणि देवपाल पैकरा से सड़क की पुनः मरम्मत और जांच की मांग की है।
ग्रामीणों के अनुसार, यह सड़क दो हिस्सों में स्वीकृत हुई थी। पहला भाग धरमपुर से गौरा/कोटेया तक 7.25 किलोमीटर का था, जिसकी मरम्मत विभाग द्वारा कर दी गई। लेकिन दूसरा भाग कोटेया से बगडा तक 4.40 किलोमीटर में से केवल 1.7 किलोमीटर सड़क की ही पेंच रिपेरिंग की गई और शेष लगभग 3 किलोमीटर मार्ग अधूरा छोड़ दिया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि कोटेया से बगडा तक का यह प्रमुख मार्ग अत्यंत जर्जर हो चुका है। जगह-जगह बड़े गड्ढों के कारण आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। बीते 12 वर्षों में इस मार्ग पर किसी प्रकार की मरम्मत नहीं की गई, जबकि नियमानुसार हर पांच वर्ष में इसकी मरम्मत अनिवार्य है।
ग्रामीणों ने की जांच की मांग
ग्रामीणों ने तत्कालीन ठेकेदार एवं विभागीय अधिकारियों के विरुद्ध जांच की मांग करते हुए कहा कि अधूरी सड़क का कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराया जाए।
जिला पंचायत अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
इस विषय में ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र कार्रवाई की अपील की है । जिला पंचायत अध्यक्ष चंद्रमणि देवपाल पैकरा ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि विभागीय जानकारी लेकर लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।ज्ञापन सौंपने के दौरान ग्राम पंचायत कोटेया के सरपंच सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।