
अंबिकापुर: सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड में शासन प्रशासन के विकास के दावे झूठ साबित हो रहे हैं वनांचल क्षेत्र में जमीन हकीकत कुछ और ही नजर आती है। एक ओर जहां अधिकारी एसी युक्त भवन में बैठकर बंद बोतलों की पानी पीने से गुरेज नहीं करते तो वहीं दूरी ओर पहाड़ी कोरवा परिवार ढोडी का पानी पीने विवश नजर आ रहे हैं।
दरअसल पूरा मामला लखनपुर विकासखंड अंतर्गत अंतर्गत ग्राम लवजी कोरवा पारा का है जहां 40 घर के परिवार पहाड़ी कोरवा जनजाति के लोग निवासरत है। हैंड पंप से लाल फ्लोराइड युक्त पानी निकालने और जल जीवन मिशन के तहत नल कनेक्शन से पानी उपलब्ध नहीं होने से विगत 5 महीने से पहाड़ी कोरबा परिवार ढोडी का पानी पीने को मजबूर है। अधिकारियों और ठेकेदार की लापरवाही के कारण जल जीवन मिशन योजना धरातल में फेल नजर आ रहा है। जल जीवन मिशन योजना का लाभ इन पहाड़ी कोरवा परिवार को नहीं मिल पा रहा है।
ढोड़ी का पानी पीने से पहाड़ी कोरबा परिवार कई प्रकार के बीमारी की चपेट में आ रहे हैं।मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम लवजी में जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत लाखों रुपए खर्च कर पानी टंकी का निर्माण किया गया और पाइपलाइन का विस्तार कर घर-घर नल कनेक्शन दिया गया है। परंतु नल से पानी नहीं निकल रहा है वहीं हैंडपंप से लाल फ्लोराइड युक्त पानी निकालने के कारण वह पीने युक्त नहीं है जिस कारण मजबूरन पहाड़ी कोरबा परिवार ढोड़ी का पानी पीने मजबूर है।
अब देखने वाली बात होगी कि शासन प्रशासन की ओर से पहाड़ी कोरबा परिवारों के पीने के लिए शुद्ध पेयजल उपलब्ध कब तक कर पाती है या फिर ढोड़ी के पानी पर आश्रित होना होगा।