बलरामपुर/राजपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर क्षेत्र में रविवार की रात्रि से सोमवार शाम तक लगातार बारिश होने से राजपुर से तीन किलोमीटर दूर ओकरा गेउर नदी उफान पर आने से दोपहर में घंटो आवागमन बाधित रहा, वही गागर नदी में मछली मारने गए उधेनुपारा के तीन पहाड़ी कोरवा बच्चे नदी में फसे दो घंटे बाद नदी से बाहर निकाला गया।
रविवार की रात्रि से सोमवार शाम तक लगातार बारिश होने के कारण ओकरा के गेउर नदी के ऊपर करीब 3 फ़ीट पानी उफान आने के कारण आधा दर्जन गांवों का सम्पर्क टूटा। इसके कारण ओकरा, पतरापारा, अमदरी, कोरगी, खुमरी, डीगगनर आदि का सम्पर्क घंटो तक आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा। ओकरा नदी उफान आने के कारण स्कूल जाने वाले विद्यार्थी व शिक्षक, गांव के ग्रामीण फसे रहें। रविवार की दरम्यानी रात्रि से लगातार बारिश होने के कारण गेउर नदी, गागर नदी, गोपालपुर महान नदी, बासेन महान नदी, छोटे- छोटे पुलिया, नाले, खेत उफान पर है। अच्छी बारिश होने से किसानों के चेहरे में ख़ुशी देखने को मिला।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!