

बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर में अगामी लोकसभा चुनाव व होली पर्व को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ.लाल उमेद सिंह के निर्देश पर कुसमी एसडीओपी इमानुएल लकड़ा, थाना प्रभारी सुधीर मिंज ने अपने स्टाफों के साथ राजपुर नगर सहित महुआपारा, झींगों, कोटागहना, गेउर नदी, बूढ़ाबगीचा तक पैदल, मोटरसाइकिल व चार पहिया वाहन से फ्लैग मार्च कर अपनी ताकत दिखाई। फ़्लैग मार्च के दौरान उप निरीक्षक दिनेश राजवाड़े सहित पुलिस स्टाफ़ उपस्थित थे।






















