
सूरजपुर। सूरजपुर जिले के नेवरा स्थित विराट साल्वेंट फैक्ट्री और राइस मिल में हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया है। फैक्ट्री परिसर में ग्रामीणों द्वारा की गई तोड़फोड़ और मारपीट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें दर्जनों ग्रामीणों की भीड़ को परिसर में घुसकर तोड़फोड़ और मारपीट करते हुए स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।प्लांट संचालक के मुताबिक 27 लाख की डकैती भी की गई है।
फुटेज में हमलावरों की पहचान की जा रही है। घटना में फैक्ट्री प्रबंधन को भारी नुकसान होने की बात कही जा रही है। वहीं, मारपीट में कुछ स्टाफ के घायल है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। फिलहाल मामले की जांच जारी है और जल्द ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही गई है।